अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी सभी सवार सुरक्षित।
1 min read
रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई में जा घुसी। हादसे के बाद राहगीरों ने कार सवार लोगों को कार से निकाला बाहर। हादसे के बाद सभी कार सवार हल्की-फुल्की चोटों के बाद सुरक्षित है। हादसे के बाद भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 4 बजे के आसपास लखनऊ से कार सवार रायबरेली की तरफ आ रहे थे जैसे ही उनकी कार थाना क्षेत्र के आइटीआर के पास पहुंची की कार अनियंत्रित हो गई बुजुर्ग चालक का कहना है कि मुझे चक्कर आ गया था इसलिए कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गई फिलहाल सभी सुरक्षित।

