बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर युवा उद्योग व्यापार मंडल सहित कई संगठनों ने निकाली जन आक्रोश रैली।
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में एक विशाल जनाआक्रोश रैली, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हिंसा लूटपाट के विरोध में निकाली गई ,जो खालसा चौराहे से लेकर गुरु तेग बहादुर मार्केट घंटाघर कैपरगंज कोतवाली रोड ,दीवानी कचहरी होते हुए जीआईसी मैदान पर समाप्त हुई।प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में 2 _3 दिसंबर से बांग्लादेश में व्यापारियों के साथ हो रही हिंसा लूटपाट के विरोध में प्रदर्शन करके केन्द्र सरकार से मांग की जाएगी कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाएं। जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि विश्व में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए विश्व इस बात को संज्ञान में लेकर बांग्लादेश पर कार्रवाई करें, इस मौके पर जिला महामंत्री प्रभाकर गुप्ता नगर अध्यक्ष केके गुप्ता वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता,जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव वीके रावत बछरावां अध्यक्ष ओमिकसोनी,महामंत्री अंजनी गुप्ता, आलोक सिंह दिलदार राइनी,महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी गीता सिंह,अध्यक्ष राजकुमारी सिंह महामंत्री विमलेश मिश्रा, रुचि सिंह मुकेश अग्रवाल, संजय उपाध्याय, भोला सोनकर, जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति, अमित वर्मा सतीश सोनकर भूपेश कुशवाहा, जसपाल सिंह खनूजा सरदार प्रिंशु सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

