कार का गेट खोल रहे युवक को ट्रेलर ने कुचला, हुई मौत
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे अपनी कार का गेट खोल रहे युवक को ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे युवक की मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मुंगराबादशाहपुर के गल्ला मंडी साहबगंज निवासी आदित्य जायसवाल उर्फ तन्नु (28)पुत्र अखिलेश जायसवाल बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे अपने कार से नगर स्थित प्रयागराज मार्ग पर चौक के पास बाए पटरी पर अपनी कार खड़ी करके मार्ग के दाहिने ओर चाउमीन खरीदने चला गया। चाउमीन लेने के बाद वह अपनी कार के पास आया और कार का अगला दरवाजा जैसे ही खोला पीछे से आ रही प्रयागराज जा रही ट्रेलर ने बुरी तरह से कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में ले जाया गया।गंभीर हालत देखकर परिजन अविलंब आदित्य को प्रयागराज ले जाने लगे प्रयागराज ले जा रहे थे कि रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। यह भाइयों में दूसरे नंबर का था और कूरियर का काम करता था। इसकी शादी नहीं हुई थी। ट्रेलर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने को जिद करने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

