प्रधानाचार्य का पदभार सम्हाल छात्रा शाहीन ने पूरे दिन चलाया दुधारा विद्यालय

मिशन शक्ति अभियान को प्रमोट करने के उद्देश्य से ए. एच. एग्री. इंटर कॉलेज दुधारा के प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी की अनोखी पहल
सेमरियावां (संतकबीरनगर) मिशन शक्ति अभियान को प्रमोट करने के उद्देश्य से ए. एच. एग्री. इंटर कॉलेज दुधारा के प्रधानाचार्य ने अनोखी पहल की।प्रधानाचार्य का पदभार कक्षा 12 वीं की शाहीना को सौंप दिया। शाहीना ने अपनी टीम के साथ पूरे दिन प्रधानाचार्य के रूप में विद्यालय का संचालन किया।
विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्र असेंबली को संबोधित करते हुए शाहिना ने कहा कि हमें स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। विद्यालय निर्धारित ड्रेस कोड में ही आना चाहिए। विद्यालय अवधि में घंटा छोड़कर बाहर नहीं घूमना चाहिए। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमें धूम्रपान से दूर रहना चाहिए। स्वच्छता अभियान पर शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्य की टीम में छात्र अंजुम, शहजादी, सना तरंन्नुम, दिब्या चौधरी ने भी अपना बखूबी योगदान दिया। प्रधानाचार्य ने यह सुनिश्चित किया कि विद्यालय का कोई भी घंटा खाली ना रहे। अनुशासन बनाए रखने के लिए नियमित रूप से शिक्षण कक्षाओं का निरीक्षण किया।
शक्ति मिशन अभियान के तहत आयोजित विशेष असेंबली में साइबर अपराध, लैंगिक समानता, महिला हेल्प डेस्क लाइन, कौशल विकास व बैंकिंग फ्रॉड से बचने के तरीके बताएं। छात्र प्रधानाचार्य शाहिना खातून ने कहा कि लड़कियां लड़कों से काम नहीं है। लड़कियां दुनिया का कोई भी काम कर सकती हैं। उसने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने मुझे एक दिन का प्रधानाचार्य बनने का अवसर दिया और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान का विद्यालय संचालन में उपयोग किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी, मुहम्मद इस्तियाक, फसीयुद्दीन, कमरे आलम सिद्दीकी, अब्दुल सलाम, मुहम्मद शाहिद, जुबैर अहमद, मुहम्मद युनुस, औबेदुल्लाह, मुहम्मद परवेज अख्तर,ओजैर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, जुनैद अहमद, अखिलेश कुमारी, रफी अहमद, आरिफ अली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।