थानाध्यक्ष का पदभार सम्हाल छात्रा मीना ने पूरे दिन चलाया दुधारा थाना
1 min read
संतकबीरनगर। मिशन शक्ति अभियान को प्रमोट करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दुधारा थाना क्षेत्र के गांव दरियाबाद निवासिनी व नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडिहा बेग की कक्षा-11 की छात्रा मीना ने दुधारा थानाध्यक्ष का पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जानकारी ली। फरियादियों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश भी दिए।
एक दिन की थानाध्यक्ष मीना ने कहा कि लड़कियां लड़कों से काम नहीं है। लड़कियां दुनिया का कोई भी काम कर सकती हैं। उसने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि मुझे एक दिन का थानाध्यक्ष बनने का अवसर मिला।
इस दौरान थानाध्यक्ष दुधारा इन्द्र भूषण सिंह, उपनि. अनिल मिश्रा, आरती सिंह, दुर्गेश कुमार, रंजन सिंह, संगीता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।