आजम खान की रिहाई पर सपाइयों में ख़ुशी की लहर, दीनानाथ चौधरी बोले “सत्य की जीत
1 min read
संत कबीर नगर
नंदौर मेंहदावल समाजवादी पार्टी सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई पर सपाइयों में जबरदस्त ख़ुशी का माहौल है। शुक्रवार को नंदौर में वार्ड नंबर 3 के जिला पंचायत सदस्य दीनानाथ चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जश्न मनाया और आजम खान की रिहाई को “सत्य की जीत” करार दिया।
नंदौर में आयोजित इस बैठक में दीनानाथ चौधरी ने कहा कि आजम खान को झूठे मुकदमों में फँसाया गया था, लेकिन देर से ही सही, न्याय की जीत हुई है। उनकी रिहाई से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।
इस ख़ुशी के मौके पर हुई बैठक में रजी अहमद अंसारी, बैजनाथ चौधरी, शमशाद अहमद, चुन्ना खान, डॉक्टर नईम, वारिस अली अंसारी, अखिलेश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और बधाई देकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।