नज्जो खातून को क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने किया सम्मानित
1 min read
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रेमलता बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नज्जो खातून ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।उन्होंने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने छात्रा को स्मार्टफोन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
ग्राम महादेवा के रहने वाले नज्जो खातून ने अपनी सफलता का रहस्य साझा किया। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 5 घंटे नियमित रूप से अध्ययन करती थीं।

मेधावी छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता मोहम्मद इसराईल और माता को दिया है। उन्होंने बताया कि माता-पिता का मार्गदर्शन उनकी सफलता की प्रेरणा रहा।

