संतकबीर नगर जिले के होनहार छात्र और छात्राओं ने किया नाम रोशन
1 min read
विकासखंड मेहदावल अंतर्गत ग्रामसभा कौलपुर के होनहार छात्र अब्दुस्सलाम s/o अख्तर आलम अंसारी ने neet परीक्षा जनरल रैंक 20020और कैटेगरी रैंक 8951 लेकर अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया साथ ही ग्राम नन्दौर निवासी ग़नीउल्लाह अंसारी की होनहार पुत्री रफिया सम्बुल ने भी क्षेत्र अपने विद्यालय और अपने ग्रेट कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया
रफिया सम्बुल ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने लक्ष्य के तरफ आगे बढ़ते हुए अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया सम्बुल ने नीता परीक्षा में 566/720जनरल रैंक 6495 कैटगरी 2621 हासिल किया क्षेत्र तमाम सम्मानित लोगों ने इन बच्चों के घर जाकर बच्चों को बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना किया बधाई देने वाले में मुख्य रूप से दीनानाथ चौधरी जिलापंचायत सदस्य ग्रेटकोचिंग सेंटर के संचालक बरकतुल्लाह अंसारी सामाजिक कार्यकर्ता रजी अहमद अंसारी सपा नेता अब्दुल कादिर नियाज़ अहमद उर्फ बबलू चौधरी अब्दुल्लाह प्रधान आदि तमाम लोग उपस्थित रहे

