सोशल आडिट टीम ने परखा गांव का विकास कार्य
1 min read
बेलहर संतकबीरनगर:
ग्राम पंचायत स्तरीय आडिट टीम ने मनरेगा के कार्यों का सत्यापन किया। इस दौरान स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यो का बैठक में सत्यापन किया। आडिट टीम ने मास्टर रोल व जाबकार्ड से मिलान कराया। आडिट की बैठक में गांव के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। सत्यापन के दौरान कई शिकायतें भी मिली।
बेलहर ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट टीम के सदस्यों ने हटवा, गूनाखोर, गजौली, गंगौरा, गहवनिया में आडिट किया। आडिट के दौरान ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 2022-23 में कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास के पूर्ण व अपूर्ण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बैठक में मास्टर रोल व जाबकार्ड से मिलान कराया। मजदूरी का जाबकार्ड से सत्यापन किया। उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर जताई सहमति।

इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह,सौरभ चौधरी ,देवेश गोस्वामी सुशील सिंह प्रधान अंसार अहमद हाजी इस्तखार अहमद तजीम अहमद अबरार अहमद राजू गौड परशुराम गौड आदि लोग उपस्थित रहे।