राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा बीआरसी सेमरियावां पर सम्पन्न
ब्लॉक के 186 छात्र छात्राएं हुए
शामिल
टॉप टेन स्टूडेंट्स हुए पुरस्कृत
सेमरियावां।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार के दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां पर स्थित जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां में राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार परीक्षा का आयोजन किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक में स्थित सभी जूनियर हाई स्कूल और संविलयन विद्यालय के कुल 186 छात्र छात्राएं परीक्षा में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।
खंड शिक्षा अधिकारी की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई।विशिष्ट शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों की कॉपी जांच कर टॉप टेन छात्र छात्राओं के नाम पुरस्कार हेतु घोषित किए गए।

टॉप टेन प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं
खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने परीक्षा में शामिल ब्लॉक सेमरियावां टॉप टेन छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा की।
जिसमें बुधा बांध की नैन्सी, शादियाबाद की नंदिनी शर्मा ,शीतल बुधा बांध, सेजल चौधरी भैंसा सेहरी, सुहील कुमार बुढ़ान नगर,लक्ष्मी अमिला ,आर्यन रक्सा देवई, कुश कुमार,आनंद कुमार बाघ नगर और सुहानी राजा पुर सरैया का नाम शामिल है।इन्हें सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
इन प्रतिभाशाली बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित जफीर अली,अब्दुर्रहीम,विनोद यादव,जेडी अंसारी,मो आजम,मो शोएब अख्तर आदि बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

