महबूब पठान लगातार चौथी बार निर्विरोध चुने गए मेहदावल तहसील अध्यक्ष
1 min read
पत्रकार हितों की रक्षा के लिए राज्य स्तर तक संघर्ष को तैयार है संगठन: सौरभ त्रिपाठी
मेहदावल/संत कबीर नगर|
रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेहदावल तहसील इकाई का पुनर्गठन एवं परिचय पत्र वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महबूब पठान को सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार निर्विरोध तहसील अध्यक्ष चुना गया। उनके चयन की घोषणा होते ही उपस्थित पत्रकार साथियों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का आयोजन महबूब पठान द्वारा किया गया, जबकि मंच का कुशल संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुनील अग्रहरि जी ने किया। बैठक के दौरान संगठन की पिछली उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और कमियों को सुधारने पर विशेष चर्चा हुई, ताकि संगठन को और अधिक गतिशील बनाया जा सके।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने संगठन की नियमावली साझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कोई पत्रकार साथी निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारी निभाता है, तो संगठन उसके मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए राज्य स्तर तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर इजहार शाह, आलोक कुमार बरनवाल, पूरन सिंह, अतुल सिंह, अवधेश पांडे, पवन कुमार भारती, कैलाशपति मौर्य, शिव मूरत लोधी, दिनेश कुमार चौधरी, अजीत यादव, करीम मेहदावली, अब्दुल कयूम अंबर, के.सी. चौधरी, स्वतंत्र कुमार मिश्रा, प्रेम नारायण राय,रवि कुमार सिंह, विकास द्विवेदी, शुभम जायसवाल, राजकुमार वर्मा, बृजेश पाठक, दिगेंद्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रफीक अहमद और धर्मेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

