बिजली कटौती, लो- वोल्टेज की समस्या से आजिज ग्रामीणों ने जेई को सौंपा ज्ञापन
1 min read
समस्या से निजात नहीं मिली तो होगा आन्दोलन- मुहम्मद अहमद
दोनों फीडरों में ग्राम सभाओं का समान वितरण एवं भार किया जाय – परवेज अख्तर
संतकबीरनगर। मंगलवार को विद्युत उपकेन्द्र कुसहरा के अंतर्गत बसहिया फीडर के दुधारा क्षेत्र के गांवों में बिजली कटौती तथा लो-वोल्टेज की समस्या से आजिज ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियन्ता को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जेई को सौंपा।
विद्युत उपकेन्द्र कुसहरा के तहत बसहिया फीडर के तहत दुधारा क्षेत्र के गांवों में बिजली कटौती तथा लो-वोल्टेज की समस्या से आजिज ग्रामीणों ने जिला कांग्रेस कमेटी(सोशल मीडिया विभाग) के जिलाध्यक्ष मुहम्मद परवेज अख्तर, सपा जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सैयद तारिक हुसैन तथा समाजसेवी अली अहमद के नेतृत्व में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड मेंहदावल को संबोधित पांच सूत्रीय माँग-पत्र सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत आपूर्ति लगभग दो दर्जन गांवों में लो-वोल्टेज के कारण बाधित रहती है, दोनों फीडरों में ग्राम सभाओं का वितरण एवं भार समान नही है इसे समान किया जाय, किसी फाल्ट के कारण यदि बिजली चली जाती है तो विद्युत कर्मियों की लापरवाही के कई घंटों ठीक नहीं होती। जिसे तत्काल ठीक किया जाना आवश्यक है, बहुत से गांवों में हरे पेड़ आदि से तारों के टकराने आदि के कारण भी विद्युत संचालन प्रभावित होता है जिसे अभियान स्वरूप तारों को पौधों से अलग किया जाना आवश्यक है, उपरोक्त में लो-वोल्टेज की समस्या सबसे अधिक है जिसे तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाना आवश्यक है ।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष मुहम्मद परवेज अख्तर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सैयद तारिक हुसैन, सपा जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद, अली अहमद, जुनैद अशरफ, प्रधान मुहम्मद तारिक, फखरे आलम, खालिद कमाल, मुहम्मद सलमान, अब्दुल कादिर, इमरान अहमद, शकील अहमद, कायनात फातिमा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।