इनामुल्लाह कुरैशी की अध्यक्षता में प्रधान संघ की आवश्यक बैठक संपन्न
1 min read
संतकबीरनगर। शुक्रवार को सेमरियावा ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान संगठन की समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किए गए साथ ही निम्न बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किया गया। जिनमें ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान गणो के बैठने के लिए कार्यालय की व्यवस्था करना।मनरेगा सेल में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए। शासन के मंशानुरूप ग्राम पंचायत की आईडी पासवर्ड ग्राम पंचायत को दिया जाए। जिन ग्राम पंचायत को पूर्व खंड विकास अधिकारी के द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई है वर्तमान खंड विकास अधिकारी द्वारा एफएस किया जाए। अगर संगठन की मांगों पर गहन विचार नहीं किया गया तो प्रधान संघ वृक्षारोपण कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा।बैठक को लेकर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी ने कहा कि काफी समय से संगठन की बैठक नहीं हो सकी थी जिसको लेकर आज आवश्यक बैठक आहूत की गई थी।बैठक के दौरान बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभा किया गया और अपनी-अपनी समस्याओं को संगठन के सामने रखा गया जिस पर सर्व समस्या विचार करते हुए पांच बिंदुओं पर प्रस्ताव पास किया गया।
उन्होंने कहा की आज खंड विकास अधिकारी आवश्यक बैठक के लिए जनपद मुख्यालय के लिए निकल चुके थे जिसे फोन पर वार्ता हुई और संगठन के प्रस्ताव से उन्हें अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने सोमवार बैठकर वार्ता करने की बात कही गई है। अगर सोमवार को कोई सार्थक निर्णय नहीं निकलता है तो संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा। ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में प्रधान संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। वही ग्राम प्रधान साजिद खान ने बैठक के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के विकास कार्य को लेकर ग्राम प्रधान लगातार प्रयासरत है लेकिन विकास कार्यों के संपन्न होने के बावजूद भुगतान न होने से ग्राम प्रधान काफी परेशान है, बकाया भुगतान हो जाने के बाद ग्राम पंचायत के विकास को और गति मिलेगी। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पांडेय विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा शासन की मंशानुरूप सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है इसके बावजूद भुगतान अधर में लटका हुआ है। आज स्थिति यह है कि विकास कार्यों में प्रयुक्त होने वाले मटेरियल सप्लायर का तगादा ग्राम प्रधान झेल रहे हैं।साथ ही उन्होंने मांग की ग्राम पंचायत का आईडी पासवर्ड ग्राम पंचायत को दिया जाए।जिससे ग्राम सचिवालय से ही सभी कार्य संपादित हो और विकास कार्यों सहित अन्य का भुगतान संपन्न हो सके। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी ने बैठक में आए हुए सभी ग्राम प्रधान गणों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। बैठक के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष इनामुल्लाह कुरैशी, ग्राम प्रधान अमित कुमार चौधरी, प्रदीप पांडेय, शईद अहमद, इसरार अहमद, साजिद खान,सायरा खातून, करम हुसैन, राजेंद्र प्रताप, शमीम मोहम्मद, सफीकुर्रहमान, मुख्तार अली, गोविंद कुमार, नियाज अहमद, राम सुरेश, सुभाष कन्नोजिया, अभिराजी, अब्दुल कलाम, इरफान अहमद, मोहम्मद ईशा, राजेश चौधरी, सलीम अहमद नियाज़ अहम, प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता,सहित आदि ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।