राष्ट्रीय लोक अदालत में विधि छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
संत कबीर नगर 14 दिसम्बर 2025(सूचना विभाग) मा0 जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पी.डी.ला कालेज के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं ने विभिन्न चित्र बनकर मा0 जनपद न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया।
विधि स्नातक के छात्र/छात्राएं अपने गणवेश में दीवानी न्यायालय पहुंचकर लोक अदालत में निस्तारित होने वाले प्रक्रिया के बावत जानकारी हासिल किए। इसके साथ ही न्यायालय में किस तरीके से बयान आदि जैसे न्यायिक प्रक्रिया संचालित होते हैं, उसके विषय में जानकारी प्राप्त किए। विभिन्न न्यायालय में भ्रमण कर उसके गतिविधियों से रुबरु हुए। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव न्यायालय पहुंचे छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिए। पोस्टर प्रतियोगिता में कई विधि छात्र व छात्राओं ने भाग लिया, जिनके नाम चयनित होने पर उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रुप से जिला जज मोहन लाल विश्वकर्मा, अपर जिला जज भूपेंद्र राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार, प्राधिकरण कार्यालय के रामभवन चौधरी, नेहा शुक्ला, किरण गुप्ता, कविता, अनुराधा त्रिपाठी, दीपक यादव, रवि, दीक्षा, हरेंद्र समेत तीन दर्जन से अधिक विधि के छात्र व छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

