बदहाली का शिकार हुआ अमृतेश्वर नाथ धाम मंदिर का पोखरा, लोगों में नाराजगी
सेमरियावां विकास खंड के अमृतेश्वर नाथ धाम मंदिर
परिसर में स्थित है पोखरा
सेमरियावां।
सेमरियावां विकास खंड के अमृतेश्वर नाथ धाम मंदिर
परिसर में स्थित पोखरा पूरी तरह से बदहाल है। पोखरा गंदगी से पटा पड़ा है। इसकी साफ सफाई नहीं हो रही है। सुंदरीकरण न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जानकारी के बाद भी संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गाँव मुसरद स्थित अमृतेश्वर नाथ धाम मंदिर का इतिहास दशकों पुराना है। यहां हर साल रूद्र महायज्ञ का विशाल और भव्य कार्यक्रम होता है जिसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। संत तपसीदास ने मार्च 1980 में मंदिर की नींव रखी थी। बताया जाता है कि निर्माण के पूर्व भी कई संत गुज़र चुके हैं परिसर में ही एक पोखरा स्थित है जिसका सौंदर्यीकरण नहीं हो सका है। तालाब का पानी भी दुर्गंध फैला रहा है।

पुजारी गंगाराम चौधरी, प्रहलाद, आचार्य राम नवल शर्मा, राम सागर चौधरी, विशम्भर निषाद, रिंकू चौधरी आदि ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है यहां प्रतिवर्ष हज़ारो की संख्या में लोग आकर मन्नतें मांगते हैं जहां उनकी मन्नतें पूरी होती हैं परिसर में ही एक पोखरा है जिसका आज तक सौंदर्यीकरण नहीं हो सका है। अगर सौंदर्यीकरण हो जाये तो श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान अमित कुमार चौधरी ने कहा कि वह कई बार पर्यटन विभाग को लिख चुके हैं काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली पाई। वह कोशिश में हैं कि पोखरे का सौन्दर्यीकरण हो सके।

