मो अजकान ताबिश ने नाजरा कुरान किया मुकम्मल
दस वर्षीय बालक ने दस माह में किया पूर्ण
सभी ने दिया मुबारकबाद
सेमरियावां।दस वर्षीय मो अजकान ताबिश ने हाफिज मो शाकिब की निगरानी में मात्र दस माह में पवित्र धर्मग्रंथ कुरान शरीफ का नाजरा मुकम्मल किया।इस कामयाबी पर घर परिवार में खुशी व्याप्त है।लोगों ने मो अजकान की इस उपलब्धि पर बधाई दिया है।
सेमरियावां निवासी ताबिश रहमान के बड़े सुपुत्र दस वर्षीय मो अजकान अल्हिरा ग्लोबल एकेडमी सेमरियावां कक्षा तीन का छात्र है।हाफिज मो शाकिब द्वारा उर्दू और कुरान शरीफ की गृह शिक्षा दी गई।मो अज़कान के निरंतर प्रयास और लगन से दस माह में ही कुरान शरीफ को पूर्ण किया।जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
मो अज़कान की इस उपलब्धि पर मो अहमद ,जफीर अली करखी,मौलाना फुजैल अहमद नदवी,मौलाना उजैर अहमद कासमी,मौलाना मुनीर अहमद नदवी,मौलाना गुफरान अहमद नदवी,फिरोज अहमद नदवी,तौफीक अहमद,हजरत अली,वसीम अहमद, मतीउर्रहमान,दानिश रहमान,ताबिश रहमान,आसिफ रहमान,आकिब रहमान,मो असद,मो खालिद,मो तारिक,मो सादिक आदि ने ढेर सारी दुआएं , मुबारकबाद और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

