निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शिक्षकों ने लिया शपथ
विज्ञान और गणित किट का करें उपयोग
सेमरियावां।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देशानुसार ब्लॉक सेमरियावां के सभी 12 न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल और शिक्षकों की बैठक मंगलवार के दिन हुई।
न्याय पंचायत सेमरियावां के शिक्षकों की बैठक जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां के कक्षा कक्ष में हुई।इस बैठक में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शिक्षकों ने शपथ लिया कि न्याय पंचायत और ब्लॉक के विद्यालय को निपुण बनाएंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर सेमरियावां,बाघनगर, उशरा शहीद,कान पारा ,दुधारा,परसा,तिलजा, बजहरा, सालेह पुर, पैली, उमिला, बूधबांध के संकुल शिक्षको द्वारा ऑनलाइन डीसीएफ भरे गए।
इस मासिक बैठक में विज्ञान किट,गणित किट,प्रिंट रिच मैटीरियल,शिक्षक संदर्शिका,निपुण तालिका,अभ्यास पुस्तिका, नैट की तैयारी,उपचारात्मक शिक्षण,राष्ट्रीय अविष्कार अभियान,दीक्षा ऐप के उपयोग आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।नोडल शिक्षक जफीर अली ने फाइव प्वाइंट टूल किट के बारे में जानकारी दी।शिक्षक विद्यालय में टीम भावना से शिक्षण कार्य करें।अपने अपने विद्यालय को निपुण बनाने का संकल्प लें।
इस बैठक में मुबारक हुसैन,इम्तियाज अहमद,शिवचरण गुप्ता,शमा अजीज खान,नबील्लाह, ज्ञान चंद,नुजहत बतूल,रजिया खातून,रेहाना खातून,जबीहुन्निसा, आमिना खातून,किरण चौधरी,खुर्शीद जहां आदि मौजूद रहे।

