शिक्षकों ने मुर्गा दारू की पार्टी कर किया शिक्षक दिवस का अपमान
1 min read
संतकबीरनगर जिले के सरकारी स्कूल के टीचरों ने शिक्षा को कलंकित करने का काम किया है. पूरा मामला सेमरियावा ब्लॉक क्षेत्र के अहिरौली प्राथमिक विद्यालय का है जहां के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुर्गा दारू की पार्टी कर दूसरे दिन आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण दिवस यानी शिक्षक दिवस का बड़ा अपमान किया है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों ने स्कूल में जो कारनामा किया उसकी सजा सिर्फ और सिर्फ सेवा से बर्खास्तगी ही होनी चाहिए। जिसके पीछे का कारण दूसरे दिन का विशेष दिन माना जा सकता है क्योंकि दूसरे दिन पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाना था। आपको बता दें कि गुरु शिष्य की इस परंपरा को वर्षों से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता चला आ रहा है, शिक्षक दिवस के दिन सभी शिष्य अपने गुरुओं के मान सम्मान के लिए जहां खुद को समर्पित कर उनसे आशीर्वाद लेते है। शिक्षक दिवस को धूम धाम से मनाने के लिए संतकबीरनगर जिले के इस सरकारी स्कूल के गुरुओं ने पहले औपचारिकता के नाम पर इस दिवस को मानने की तैयारी के मद्देनजर स्कूल में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई फिर उनसे दूसरे दिन होने वाले शिक्षक दिवस में परफार्म करने की टिप्स दी उसके बाद दारू मुर्गे की जल्दबाजी में शिक्षकों ने जल्द ही स्कूल की छुट्टी कर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को घर भेज दिया। स्कूल में मुर्गा-दारू पार्टी करने के लिए प्रिंसिपल और टीचरों ने स्कूल में तैनात रसोइया को रोक लिया ताकि वो मसाले और प्याज लहसुन काट सके। स्कूल में मुर्गा पकने की गंध जब ग्रामीणों की नाक तक पहुंची तब उन्होंने इसकी सूचना अफसरों को देने के साथ मीडिया कर्मियों को भी दी जिसपर अफसरों के पहुंचने पूर्व मीडिया कर्मियों ने शिक्षकों के इस कारनामे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वहीं मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद ने मामले को गंभीर बताते हुए जहां कार्यवाई की बात कही वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय से उठने वाली गंध से उन्हे पता चला कि विद्यालय में मुर्गा बन रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग जब देखे तब वहां कूकर में बना बनाया मुर्गा और देशी दारू के पव्वे देखे जिसपर पहले मीडिया को जानकारी दी साथ ही शिक्षा विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी। वहीं इस पूरे मामले पर प्रिंसिपल अमित यादव ने खुद को बेकसूर बताते हुए क्या कुछ कहा आइए देखते पूरी खबर और सुनते है सभी का ये वीडियो बयान!

