मा0 राज्य मंत्री/प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी की अध्यक्षता में मनाया गया ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
1 min read
संत कबीर नगर 14 अगस्त 2024(सू0वि0)।* मा0 राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 शासन एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी की अध्यक्षता में *‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’* का आयोजन बन्धन मैरेज हॉल खलीलाबाद में किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा विभाजन विभीषिका से सम्बंधित लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
मा0 मंत्री जी ने ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ के अवसर पर विभाजन के त्रासदी में मातृ भूमि के बेटे एवं बेटियों की यातना एवं पीड़ा को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 14 अगस्त 1947 की तारीख भारत कैसे भूल सकता है, एक तरफ 200 वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिलने वाली थी तो वहीं दूसरी ओर देश के दो टुकड़े हो रहे थे, लाखों लोग इधर से उधर हो गए, घर-बार छूटा, परिवार छूटा, लाखों की जानें गईं, यह दर्द था विभाजन का। मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं था, इसी दर्द को याद करते हुए पिछले साल आजादी की सालगिरह से पहले मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ मनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों-भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान गंवानी पड़ी। आज उन्ही लोगों के बलिदान और संघर्ष की याद में 14 अगस्त को ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ के तौर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ सामाजिक विभाजन, वैमनस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की जरूरत की याद दिलायेगा। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए प्रेरित करेगा, साथ ही इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ पर आयोजित समारोह/गोष्ठी में कहा कि *‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’* पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और उन्हें बहुत तकलीफ हुई। यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से संवारा और अपार सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
*सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।*

