ब्लॉक संसाधन केंद्र से ब्लॉक मुख्यालय तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा
घर घर फहराएं तिरंगा*आशीष सिंह
1000 मीटर की यात्रा की पूरी
स्वाधीनता दिवस के नारों से गूंजी सड़कें
बीइओ के नेतृत्व में निकली यात्रा
बड़ी संख्या में शिक्षक छात्र रहे मौजूद
सेमरियावां ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देशानुसार स्वाधीनता दिवस के एक दिन पूर्व बुधवार के दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र से ब्लॉक मुख्यालय तक एक हजार मीटर की तिरंगा यात्रा खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ,बीडीओ विजय सिंह,एडीओ पंचायत दीप श्रीवास्तव और स्वास्थ्य अधीक्षक डा सुरेश चंद्रा के नेतृत्व में निकाली गई।इस तिरंगा यात्रा में जूनियर हाई स्कूल सेमरियावां,प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सेमरियावां ,एवं कंपोजिट विद्यालय महुआरी की स्काउट सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं शिक्षक अपने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुए ।बीआरसी से ब्लॉक मुख्यालय तक दो कतारों में बच्चे नारा लगाते हुए एक किमी यात्रा पूरी की।इस लंबी भव्य एवं आकर्षक तिरंगा यात्रा को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।लोगों ने बच्चों एवं तिरंगा यात्रा की खूब प्रशंसा कर तिरंगा यात्रा में शामिल भी हुए।

जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां में तिरंगा यात्रा के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा की 78 वाँ स्वाधीनता दिवस प्रत्येक विद्यालय पर आकर्षक तरीके से मनाया जाए।ये गौरवशाली पर्व है।जो स्वतंत्रा सेनानियों,वीर सपूतों के इतिहास,त्याग और बलिदान को याद दिलाता है।
सभी स्कूलों में प्रभात फेरी झंडा रोहण के बाद सांस्कृतिक ,स्वच्छता,वृक्षारोपण,खेल कूद , वाद विवाद,निबंध लेखन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।हर घर पर तिरंगा फहराया जाए।
इस अवसर पर संकुल शिक्षक जफीर अली करखी,मो आजम,जिला स्काउट मास्टर मनोज कुमार अनिल,आनंद प्रकाश,सर्वेश प्रताप सिंह,असरारुल हक,राम निहोर,जुबेर अहमद,,इरफान खान,रमेशचंद,सुहेल अहमद,सुरजन गोंड,शमा अजीज खान, रिंकी श्रीवास्तव, कांता शर्मा,सुशील शर्मा,मुबारक हुसैन, सरवरी खातून,हिमांशु पांडेय,खुर्शीद जहां,किरण चौधरी,तय्यबा खातून,नुजहत बतूल,बुशरा उमर ,कम्मू बेगम आदि शिक्षक,शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक मौजूद रहे।बच्चों में मिष्ठान वितरण के साथ तिरंगा यात्रा संपन्न हुई।

