मा0 विधायक मेहदावल, डीएम व सीडीओ द्वारा दलहन एवं तिलहन मिनी किट अंतर्गत ई लॉटरी से चयनित कुल नौ किसानों को निशुल्क मिनीकिट का किया गया वितरण

संत कबीर नगर 11 अक्टूबर 2025(सूचना विभाग)। मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना, दलहन विकास योजना, कृषि अवसंरचना निधि और 11000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ नई दिल्ली से किया गया है। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों द्वारा जनपद मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय, साधन सहकारी समिति, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, मंडी परिषद एवं गांव पर स्थित पंचायत घर पर देखा एवं सुना गया।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी जी, जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की उपस्थिति में निशुल्क दलहन एवं तिलहन मिनी किट अंतर्गत ई लॉटरी से चयनित कुल नौ किसानों को प्रतीक के रूप में माननीय विधायक जी द्वारा निशुल्क मिनीकिट का वितरण किया गया। राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अंतर्गत पशुधन सुधार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किए गए कुल 20 लाभार्थियों को प्रशिक्षण पत्र माननीय विधायक जी द्वारा वितरित किया गया।
मा0 विधायक जी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि वर्तमान सरकार द्वारा कृषि विकास हेतु विस्तृत योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें कृषि यंत्रीकरण अंतर्गत किसानों को 40% अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं कृषक उत्पादक संगठन को 80% अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक उपलब्ध कराया जाता है जो कृषि में बुवाई से लेकर कटाई तक मड़ाई तक किसानों की कृषि कार्य को सुगम बनता है। परली प्रबंधन के यंत्र जनपद में वितरित किए गए हैं जिससे किसान अपने धान की पराली का प्रबंध करें, उसे खेत में मिलाएं, उसे काटकर पशुओं को खिलाएं, प्राकृतिक ऊर्जा के केंद्रों पर पहुंचा दें। किसानों को यंत्रीकरण या बड़े कार्य हेतु कृषि अवसंरचना निधि योजना के अंतर्गत बड़े ऋण काम ब्याज दर पर व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा वर्तमान में पशुओं में फैलने वाली लंपि बीमारी की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया है, जिससे यह बीमारी बृहद रूप नहीं ले सकी और समय से इसका कुशल नियंत्रण किया गया। माननीय विधायक जी द्वारा विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की परिकल्पना हेतु समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर किसानों, पशुपालकों द्वारा अपने सुझाव अंकित किए जाने के बारे में बताया गया कि इसमें वे लोग अपना सुझाव अपने विचार उपलब्ध कराकर राष्ट्र निर्माण, प्रदेश निर्माण में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
इस अवसर पर एवं उप कृषि निदेशक डॉ राकेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव सहित लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।