डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
1 min read
डीएम ने समस्त विभागों को कार्यों/योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने हेतु किया निर्देशित
विकसित भारत 2047 के अन्तर्गत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 आप का सुझाव लाएगा बदलाव सम्बंधित क्यूआर कोड पर अधिक से अधिक सुझाव फीड कराये अधिकारी-डीएम
संत कबीर नगर 11 अक्टूबर 2025 (सू0वि0) जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस बनाए रखें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार, उपभोक्ताओं के विद्युत बिल सुधार के प्रकरणों में पेंडेंसी जीरो करने, जनपद के विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन अथवा कनेक्शन शिफ्टिंग/पोल शिफ्टिंग आदि के प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल निस्तारित कराने, जनपद में फैमिली आईडी बनाने की प्रगति, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदनों को परीक्षणोंपरान्त निस्तारण करने, पाइप्ड पेयजल योजना से आच्छादित समस्त ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को शत प्रतिशत पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए डाटा की फीडिंग कराने सहित जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 के अन्तर्गत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 आप का सुझाव लायेगा बदलाव सम्बंधित क्यूआर कोड पर सभी अधिकारी अपने-अपने विकास से सम्बंधित अधीनस्थ अधिकारियों से कम से कम 05-05 सुझाव स्वंय एवं दूसरों से दिलवा सकते है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से सभी विभाग फाइल मूवमेन्ट में तेजी लाये अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सरकार की मंशा है कि कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य ई-आफिस के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने अन्य विकास विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों से संबंधित समस्त विभागों द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम प्रवीण शुक्ल, पी0डी0 विजयन्त कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 तिवारी, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधि0अभि0 विद्युत राजेश कुमार, इ0ओ0 नगर पािलका अवधेश भारती, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।