बिजली की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

संत कबीर नगर
विकास खंड मेहदावल के अंतर्गत नन्दौर ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर ग्राम प्रधान प्रत्याशी अफजल मालिक के नेतृत्व में मेहदावल उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी बेलहर अभय कुमार सिंह को बिजली समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्यरूप से लो वोल्टेज और फाल्ट की समस्या कही है है
एक सवाल के जवाब में ग्राम प्रधान प्रत्याशी अफजल मालिक ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसी हालत में नन्दौर चौराहे पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पा रहा है
इस कारण से बार बार फाल्ट हो जा रहा है नन्दौर गावों में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर भी लोड नहीं उठा पा रहा है ऐसे में इस उमस भरी गर्मी में बार बार बिजली का फाल्ट होना ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी समस्या है
बिजली खराब हो जाने के कारण
रात रात भर बच्चों और महिलाओं के लिए सो पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है
ज्ञापन में शामिल शमीम खान और उस्मान सामनी ने कहा कि बिजली न रहने के कारण आम आदमी के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित होती है इस समस्या का समाधान तुरंत नितांत आवश्यक है
ज्ञापन के बारे में पूछने पर उपखंड अधिकारी अभय कुमार सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या लो वोल्टेज और फाल्ट का समाधान कर दिया जाएगा उन्होंने ज्ञापन देने वालों को आश्वस्त किया आप लोगों की जो बिजली संबंधित समस्या है उसका निदान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा अंत में उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान की जाए और सरकार का भी निर्देश है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाए इसलिए सरकार और विभाग के निर्देशानुसार ही काम हो रहा है और हमारा प्रयास रहता है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाए
आंखे इस ज्ञापन में शामिल मुख्य रूप से भावी प्रधान प्रत्याशी अफजल मालिक समीम खान उस्मान सामनी सुभानल्लाह खान मोहम्मद हाफीज सामनी मोइन खान अमजद खान मोहम्मद आलम दिल शेर अंसारी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे