प्रभारी डीएम द्वारा 07 दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम हेतु जनपद संत कबीर नगर से करनाल हरियाणा जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

संत कबीर नगर 23 सितम्बर 2025(सूचना विभाग) प्रभारी जिलाधिकारी जय प्रकाश द्वारा 07 दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम हेतु जनपद संत कबीर नगर से करनाल हरियाणा जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में कुल 72
कृषक द्वारा प्रतिभाग किया गया हैं जो भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, इंडो इजराइल फूड प्रोसेसिंग यूनिट, राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान एवं प्राकृतिक कृषि प्रशिक्षण संस्थान गुरुकुल कुरुक्षेत्र में सात दिवसीय अंतरराज्यीय भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी के सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव सहित सम्मानित कृषक एवं संबंधित आदि उपस्थित रहे।