नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9511101617 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 13, 2025

S News Bharat

S News Bharat | No.1 News Portal Of India

मा0 विधान परिषद सदस्य, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा, मा0 विधायक मेहदावल व मा0 विधायक धनघटा द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया भव्य उद्घाटन/शुभारंभ।

1 min read



मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन संघर्षों, आदर्शों व भारत को सशक्त एवं समर्थ बनाने में उनकी भूमिका सहित विकसित भारत की तरफ अग्रसर विकास परक योजनाओं/परियोजनाओं आदि से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का किया गया अवलोकन।

मा0 प्रधानमंत्री जी का विजन “विकसित भारत@2047” में देश के हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण, प्रदर्शनी के आयोजन से सभी को मिलेगी प्रेरणा, कल्याणकारी योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार-मा0 जनप्रतिनिधिगण।

संत कबीर नगर 18 सितंबर 2025 (सूचना विभाग) सेवा पखवाड़ा-2025* कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही 15 दिवसीय प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन आज मा0 विधान परिषद सदस्य श्री रतनपाल सिंह जी, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह जी, मा0 विधायक मेहदावल श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी व मा0 विधायक धनघटा श्री गणेश चंद्र चौहान जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा *एक भारत-श्रेष्ठ भारत* के शिल्पकार, मॉ भारती के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता व भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले *सेवा पखवाड़ा-2025* का शुभारम्भ भी किया गया।
मा0 विधान परिषद सदस्य, मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा, मा0 विधायक मेहदावल व मा0 विधायक धनघटा द्वारा द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन संघर्षों, आदर्शों व भारत को सशक्त एवं समर्थ बनाने में उनकी भूमिका सहित विकसित भारत की तरफ अग्रसर विकास परक योजनाओं/परियोजनाओं आदि से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

मा0 जनप्रतिनिधिगणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के नये कीर्तिमान बना रहा है।हमारा देश जीवन के समग्र क्षेत्रों में-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विकास के पथ पर अग्रसर है। आज पूरी दुनिया उनकी कार्यशैली व क्षमता का लोहा मान रहा है। मा0 जनप्रतिनिधिगणों ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल के दौरान दुनिया के 100 से अधिक देशों को कोविड का टीका भेज कर पूरी दुनिया में भारतीयता का जो मिसाल पेश किया वह अभूतपूर्व है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने वोकल फार लोकल, आत्मनिर्भर भारत, जल क्रान्ति, भारतीय संस्कृत के संरक्षक, राम मन्दिर, गुम नायको एवं शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धाजली, नारी शक्ति, समृद्ध किसान आदि के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अन्त्योदय के उपासक, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सुशासन, नारी शक्ति, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं आदि नये आयामों के साथ नया भारत गढ़ रहे है। हमे उनसे प्ररेणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उनके जीवन दर्शन, संघर्षों व आत्म बल से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की तरह मानवता व देश के शिल्पकार मोदी जी हैं। उनसे प्रेरणा लेकर हम सभी को भी जीवन में नये आयाम स्थापित करने के प्रयास के साथ-साथ *विकसित भारत@2047* में अपनी अपनी जिम्मेदारियों, कर्तव्यों एवं भूमिका का निर्वहन करते हुए भागीदार बनना है। उन्होंने अपील किया कि सभी सम्मानित जनपदवासी प्रदर्शनी में आकर मा0 प्रधानमंत्री जी के विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए जीवन के प्रगति पथ पर अग्रसर बनें।

छायाचित्र प्रदर्शनी में मा0 प्रधानमंत्री जी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन के विविध आयामों को समाहित करते हुए अवलोकित किया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा जन सामान्य को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर महामंत्री विनोद पांडेय, गणेश पांडेय, कौशलेंद्र सिंह, दीपू सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमर राय, आदित्य यादव बागी, किरण प्रजापति, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अर्जुन चौधरी, अरूण सिंह, राजेंद्र निषाद, कपिलदेव कन्नौजिया, अशोक यादव, विजयबहादुर सिंह, कन्हैया वर्मा, भगवानदास यादव, रामनैन शर्मा, नरेंद्र पाण्डेय, सरोज नंदिनी, संतलाल मौर्य, बृजनंदन पाठक, भूपेंद्र त्रिपाठी, धनंजय पांडेय, सचिन, संजय सिंह, धर्मेंद्र गौड मीडिया प्रभारी ब्रहमानंद पांडेय, भाजपा पदाधिकारी प्रदीप सिंह सिसोदिया, भाजपा महिला प्रकोष्ठ से किरन प्रजापति सहित पार्टी पदाधिकारीगण,
जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारीगण, पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।


More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Copyright ©2024 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:- 8920664806
error: Content is protected !!
Right Menu Icon