ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडे को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

संतकबीरनगर।ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को लखनऊ में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय को पुलिस ने उनके गांव अब्बासगंज (थाना दुधारा) स्थित निवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया। प्रदीप पांडेय के अनुसार, मंगलवार की रात ही स्थानीय पुलिस उनके घर पहुंच गई और उन्हें घर में ही घेर कर रखा। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे उन्हें मुक्त किया, जिससे वह समर्थकों के साथ लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ग्राम रोजगार दूधारा थाना क्षेत्र के ग्राम अब्बासगंज में पुलिस की निगरानी में दाए ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ग्राम रोजगार सेवकों की न्यायोचित मांगों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन संगठन अपने अधिकारों को लेकर शांत नहीं बैठेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा बकाया मानदेय भुगतान और कार्य क्षेत्र से बाहर ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में था। इस संबंध में दुधारा थाना प्रभारी इन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि प्रदीप पांडेय पर निगरानी रखी गई थी, ताकि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।