विद्यालय की भूमि बचाने के लिए किया प्रदर्शन
1 min read
सेमरियावां जूनियर हाईस्कूल सेमरियावां की भूमि में कुछ हिस्सा दूसरे के नाम से दर्ज होने का आरोप है। अब विद्यालय परिसर की भूमि को बचाने को लेकर कस्बा के लोगों ने गुरुवार को नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
स्थिति तनावपूर्ण देखकर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष को उपजिलाधिकारी के समक्ष बुलाया गया है। शुक्रवार को दोनों पक्षों की वार्ता होगी।
प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि जूनियर हाईस्कूल के चारों तरफ चहारदीवारी बनी है। परिसर में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय वर्षों से संचालित है। पास में ही ब्लाक सेमरियावां जूनियर हाईस्कूल परिसर का मामला संसाधन केंद्र कार्यालय भी है। न जाने कैसे एक काश्तकार के नाम से भूमि अंकित है। यह भूमि किसी भी
राजस्व टीम ने की जांच, वार्ता के लिए बुलाया
जूनियर हाईस्कूल परिसर में प्रदर्शन करते करवावासी जागरण दशा में किसी के पक्ष में जाना उचित नहीं है। गत वर्ष जब पैमाइश हुई तो विद्यालय प्रबंध समिति व क्षेत्र के लोगों ने इसका विरोध किया था।
राजस्व विभाग की टीम आने पर हम लोग एकत्र हुए हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क की भूमि को भू-माफिया कब्जा करना चाहते हैं। मोहम्मद अहमद आदि का कहना था कि पूरी भूमि विद्यालय की है। राजस्व निरीक्षक राम अजोर ने कहा कि कोई विवाद न हो ऐसे में दोनों पक्ष से दो-दो लोगों को उप जिलाधिकारी से वार्ता के लिए बुलाया गया है।
इस मौके पर प्रधान अबरार अहमद, फिरोज अहमद, समीम अहमद, शहजाद अहमद वसीम अहमद, मिनहाज अख्तर उर्फ गुड्डू, जलालुद्दीन, अफताब अहमद, मिसबहाउद्दीन, अब्दुल गनी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।