मनरेगा में मची लूट जिम्मेदार मौन आखिर कब होगी करवाई
1 min read
मेहदावल संत कबीर नगर
संत कबीर नगर – केंद्र सरकार की बहुउद्देश्य योजना मनरेगा जनपद संत कबीर नगर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता चला जा रहा है । इसी कड़ी में संत कबीर नगर जिले के विकासखंड मेंहदावल के ग्राम पंचायत पड़रिया में नाला खुदाई कार्य चल रहा है। जिसमें प्रोजेक्ट- अब्दुल रशीद के घर से समय जी के स्थान तक कच्चा नाला खुदाई कार्य।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पड़रिया में ऑनलाइन 67 मजदूर काम कर रहे थे।
मनरेगा योजना के तहत 67 मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है। जबकि देखा जाए तो 61 मजदूरों की हाजिरी फर्जी तरीके से लगाई जा रही है। अगर देखा जाए एक दिन में 14 457 रुपए का गबन किया जा रहा है।
जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला की मात्र 6 मजदूर काम करते नजर आए। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया ठीक है जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जायेगी

