राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर निकली जागरुकता रैली
1 min read
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाल विद्यालय प्रसादपुर के छात्र/छात्राओं ने किया प्रतिभाग
संत कबीर नगर 11 दिसम्बर 2025(सूचना विभाग) मा0 जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में गुरुवार को घनघटा बाजार में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एक रैली निकाली गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाल विद्यालय प्रसादपुर के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

घनघटा तहसील से प्रारंभ हुई जागरूकता रैली मुख्य बाजार तक लगभग 150 लोगों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सन्तकबीर नगर जिला न्यायालय में दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को किया गया है कि लोक अदालत में पक्षकार उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुलह योग्य फौजदारी मामले, दीवानी वाद, भरण पोषण वाद, मोटर अधिनियम वाद, स्टांप वाद/पंजीयन वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, उपभोक्ता फोरम वाद,
किराएदारी वाद, चेक बाउंस से संबंधित मामले, बैंक लोन मामले, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र से संबंधित मामले, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी से संबंधित शमनीय वाद, वन अधिनियम के मामले, पुलिस अधिनियम के अंतर्गत समनीय वाद, स्थाई लोक अदालत के मामले, गृह कर, जल कर, बाट माप अधिनियम के मामले तथा स्थानीय विधियों के अंतर्गत सुलह योग्य वाद निस्तारित कराए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वैवाहिक एवं पारिवारिक मामलों का भी निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जा सकता है। ऐसे पारिवारिक मामलों जो किसी न्यायालय में लंबित नहीं है वो प्री-लिटिगेशन स्तर पर पक्षकार द्वारा प्रार्थना पत्र देकर सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है जिसका आदेश सिविल न्यायालय की डिक्री के समान होगा। कार्यक्रम में उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि लोक अदालत का लाभ आम जनमानस को लेना चाहिए। उन्होंने भी अधिकाधिक मामलों के निस्तारित कराने की बात कही। इस दौरान मुख्य रुप से तहसीलदार राम जी, नायब तहसीलदार हरेराम यादव, बाल विद्यालय प्रसादपुर के प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी लल्लन यादव, मंजूरानी, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, विश्वंभर नाथ, राम अनुज राय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रवि शंकर पांडे, राम सुरेश, थाना प्रभारी जय प्रकाश दुबे समेत विद्यालय के छात्र व छात्राएं व अन्य आदि उपस्थित रहे।

