एडीएम द्वारा निर्माणाधीन बंजरिया मार्ग का किया गया स्थलीय निरीक्षण, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के दिए गए निर्देश
संत कबीर नगर 11 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश ने नेदुला चौराहे से बैंक चौराहे को जोड़ने वाली बंजरिया मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य नगर पालिका खलीलाबाद द्वारा कराया जा रहा है।

अपर जिलाधिकारी ने सड़क का भौतिक निरीक्षण करते हुए स्थानीय निवासियों से बातचीत भी किया तथा कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार को 20 दिन के अंदर सड़क का निर्माण पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

