गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य- मौलाना नूरुल होदा क़ासमी
जामिया अरबिया उमर फारूक चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट व अल फारूक बैतुल माल वेलफेयर फाउंडेशन के तहत हुआ कम्बल का वितरण

संतकबीरनगर। गरीबों और ज़रुरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य है। हमारी संस्था विगत कई वर्षों से गरीबों और ज़रुरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सभी ज़रूरतमंदो की मदद कर उनका जीवन स्तर उठाया जाय।
उक्त बातें पैराडाइज इंटरनेशनल एकेडमी दरियाबाद के तत्वाधान में जामिया अरबिया उमर फारूक चेरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट व अल फारूक बैतुल माल वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना नूरूल होदा कासमी ने बृहस्पतिवार को आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना दयालुता और करुणा का काम है. यह न सिर्फ़ गरीबों के लिए फ़ायदेमंद होता है, बल्कि पूरे समाज के लिए भी अच्छा होता है। आर्थिक मदद करें. अगर संभव हो, तो सीधे आर्थिक सहायता करें या ज़रूरतमंदों को ज़रूरी चीज़ें खरीदने में मदद करें। भोजन और कपड़े दें. अनाज, कपड़े, और दूसरी ज़रूरी चीज़ें दें. आप स्थानीय चैरिटी या खाद्य बैंकों के ज़रिए भी मदद कर सकते हैं। शिक्षा में मदद करें. गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए मदद करें. ट्यूशन, किताबें, और स्कूल की सामग्री देकर उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ने में मदद करें.
स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।
इस दौरान 700 कम्बल का वितरण किया गया।
इस मौके पर मौलाना फजलुल्लाह नूर, रहमतुल्लाह नूर, मौलाना मुहम्मद इस्लाम, एजाज अहमद, इमरान अहमद आदि मौजूद रहे।

