डीएम द्वारा नवनिर्मित सैनिक कल्याण भवन का किया गया स्थलीय निरीक्षण, अधूरे कार्यों को गुणवत्ता सहित पूर्ण करते हुए हस्तांतरित करने के दिए गए निर्देश
संत कबीर नगर 11 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा नवनिर्मित सैनिक कल्याण भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के निरीक्षण में पाया गया कि आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य अभी अधूरा है तथा मिट्टी भराई का कार्य भी शेष है, इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीसिडको के सहायक अभियंता व अवर अभियंता को निर्देशित किया कि आगामी 31 दिसंबर तक शेष कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराते हुए निर्मित भवन का हस्तांतरण संबंधित विभाग को कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक कल्याण भवन के निर्माण से पूर्व सैनिकों को एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।

निरीक्षण के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आर0पी0 मिश्रा (अ0 प्रा0 कर्नल), सहायक अभियंता यूपीसिडको, अवर अभियंता यूपीसिडको सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

