सीडीओ की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित
1 min read
संत कबीर नगर 11 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन भूमि के अमलदरामद से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में जिला वृक्षारोपण समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत कराये गये वृक्षारोपण का शत-प्रतिशत जियोटैगिंग एवं सिंचाई व सुरक्षा हेतु सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन, साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किये जाने हेतु सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा की गयी। बैठक में वाहनों से जनित उत्सर्जन के नियन्त्रण हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की गयी, साथ ही जैव चिकित्सा अपशिष्ट से संबंधित समीक्षा की गई।
जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्रों से आनेे वाले नालों/ड्रेन्स के चिन्हीकरण की स्थिति तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट सन्यन्त्रों की स्थापना किये जाने की स्थिति पर चर्चा की गयी तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को उत्सव के रूप में मनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, बस्ती सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

