बड़ौदा यूपी बैंक शाखा नंदौर के प्रबंधक पर रिश्वत लेने का आरोप
1 min read
जाँच कर कार्यवायी की माँग
बेलहर/संतकबीरनगर स्थानीय क्षेत्र के नन्दौर स्तिथि बड़ौदा यूपी बैंक के प्रबंधक रजनीश कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
अपने शिकायती पत्र में क्षेत्रीय प्रबंधक संतकबीरनगर को नन्दौर निवासी फ़ूलचंद्र पुत्र इंद्रजीत ने पत्र में लिखा है कि 4 लाख की सीसी कराकर मोबाईल एसेसरीज की दुकान
नंदौर स्तिथि बासी रोड पर चलाता था। खाता सुचारू रूप से चला रहा था। दुकान को और अच्छा करने के लिए शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार से संपर्क किया तो वह बोले ठीक है। पुराना खाता बंद कर दो 10 लाख रुपया बैंक से लोन करके उपलब्ध कराता हूँ।शिकायती पत्र कहा कि व्याज पर रुपया लेकर 4 लाख 23 हजार रुपया जमा किया। शाखा प्रबंधक द्वारा अब 1लाख रुपये कमीशन की मांग किया जा रहा है। इसी वर्ष उक्त प्रबंधक ने 2024 में एक लोन किया था जिसमें 45 हजार रुपया कमीशन लिया था। जब इस बारे में पूछना चाहा प्रबंधक से तो मेरे साथ अभद्रता किया और बैंक से धक्का-मुक्की देकर भगा दिया गया। शिकायती पत्र में कार्यवायी न होने की स्तिथि में आत्महत्या करने को विवश होंगे ।फ़ूलचन्द्र ने क्षेत्रीय प्रबंधक से उक्त प्रबंधक के खिलाफ़ जाँच कर कार्यवायी करने की माँग किया गया है।
इस बारे में शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार से बात किया गया उनका पक्ष जानने के लिए तो पहले तो आनाकानी किया गया कि मैं छुट्टी पर हूँ।काफ़ी कुरेदने पर बताया कि जब हम बैंक आयेंगे तो वहीं पर पक्ष बतायेंगे।

