खेलकूद प्रतियोगिता हमें अनुशासन, टीम भावना व कठिन परिस्थितियों में जीत की भावना सिखाती है- मुनीरूल हसन चौधरी
1 min read
दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता की हुई शुरूआत
संतकबीरनगर। नूरुल करीम मेमोरियल पब्लिक इण्टर कालेज बढ़यामाफ़ी सेमरियावां में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा दो दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के पहले दिन प्रबंधक मुनीरूल हसन चौधरी ने हरी झंड़ी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता हमें अनुशासन, टीम भावना व कठिन परिस्थितियों में जीत की भावना सिखाती है। यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है।
सोमवार को पहले दिन प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं द्वारा दौड़,ऊंची कूद,लम्बी कूद,गोला फेंक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें सब जूनियर वर्ग व जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के बालक तथा बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में बालक सब जूनियर वर्ग के मोo अहमद प्रथम स्थान पर रहे,अबुसाद अहमद द्वितीय
स्थान,अब्दुल कादिर तृतीय स्थान पर रहे वही बालिका सब जूनियर वर्ग की नूर जहां प्रथम स्थान जानवी यादव द्वितीय स्थान सय्यदा साबरीन तृतीय स्थान पर रही तथा बालक जूनियर वर्ग के मोहम्मद अरमान प्रथम स्थान,मुहम्मद अबूलास द्वितीय स्थान,खुर्शीद अहमद तृतीय स्थान पर रहे। और बालिका जूनियर वर्ग की फ़हीमा फरोग़ प्रथम स्थान पर हसीना खातून द्वितीय स्थान सानिया हुसैन तृतीय स्थान पर रही। बालक सीनियर वर्ग के मोo ओसामा प्रथम स्थान,सुरेन्द्र कुमार द्वितीय स्थान,वजीहुल्लाह तृतीय स्थान पर रहे वही बालिका सीनियर वर्ग की नादिया खातून प्रथम स्थान पर नंदनीय कुमारी द्वितीय स्थान अल्फ़िया नाहिद तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान प्रबंधक मुनीरूल हसन चौधरी,मुकेश गुप्ता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,युवा सेवा समिति संयोजक रिज़वान मुनीर,प्रधानाचार्य डीके श्रीवास्तव, प्रधान अदील अहमद,सुरेन्द्र पाल चौधरी मुजीबुर्रहमान,शोएब अहमद,लालू राम,पीआरडी जवान राजेश कुमार,लाल जी, सोनू कुमार मौजूद रहे ।

