अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर उसका प्रयोग करें- प्रियम राज शेखर पाण्डेय
1 min read
जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा भी करें- प्रियम राज शेखर पाण्डेय
एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में मिशन शक्ति और यातायात कार्यक्रम का किया आयोजन
संतकबीरनगर। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर उसका प्रयोग करना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है।
उक्त बातें सोमवार को प्रशिक्षु सीओ/ थानाध्यक्ष दुधारा प्रियम राज शेखर पाण्डेय ने एएच एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में मिशन शक्ति और यातायात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि हमेशा अपने बाएँ से चलें। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें। जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा भी करें। नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां और संचालन मुहम्मद परवेज़ अख्तर ने किया।
इस अवसर पर मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, ओबैदुल्लाह, अब्दुस्सलाम, जुबेर अहमद, मुहम्मद शाहिद, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, नसीम अहमद, जुनेद अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।

