तहसील समाधान दिवस में घटतौली को लेकर कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप
संतकबीरनगर। शनिवार को मेहदावल तहसील समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम पपंचायत लोहरौली ठकुराई के गग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाते हुए तहसील समाधान दिवस में पहुचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपा। ग्रामीण जमीला खातून,आरती,बसारत हुसैन, बलिराम,आदि ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा हैं कि अंत्योदय राशनकार्ड विगत कई वर्षों से 28 किलो राशन देते है। कोटेदार अपने दुकान में 2 तराजू रखे हैं घटतौली करके आये दिन गल्ला देते हैं। ग्रामीणों ने राशन कार्ड पर अंकित 4 यूनिट पर 20 किलो गल्ला कोटेदार द्वारा नहीं देने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूछे जाने पर वह कहते हैं कि हमें जितना मिलता है उतना ही आपको देते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इनके पास दो कांटा मशीन है एक पर किलोग्राम रखकर खारिज करते हैं तथा दूसरे से देते हैं। ग्रामीणो कोटेदार पर घटतौली की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने पत्रकारों को बताया कि कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की है ग्रामीणों की शिकायत पर कोटेदार के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

