देर रात दस बजे के बाद कोई दुकान नहीं खुलेंगी- प्रियम राज शेखर पाण्डेय
1 min read
दुधारा थाना पर आयोजित की गयी बैठक
सेमरियावां। रविवार को दुधारा थाना परिसर में प्रशिक्षु सीओ/ थानाध्यक्ष प्रियम राज शेखर पाण्डेय ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठक कर जानकारी ली और मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये।
थाना दुधारा के नवागत थानाध्यक्ष/ प्रशिक्षु सीओ प्रियम राज शेखर पाण्डेय ने रविवार को ग्राम प्रधानों व सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठक कर जानकारी ली और मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दुकानें अब रात दस बजे के बाद नहीं खुलेंगी अगर खुली मिली तो कार्रवाई होगी। पुलिस रात्रिकालीन गश्त पर होगी। सभी ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन कर सूची बीट पुलिस को दे दें।

उन्होंने कहा कि गांव में किसी तरह की समस्या होने पर उसकी सूचना आप मुकामी पुलिस को दें। दुपहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
इस दौरान उन्होंने फीडबैक भी लिए और मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, अभय पाण्डेय, वीर बहादुर यादव, संजय यादव, नंदू गौतम, राजेश कुमार दूबे, राम सूरत प्रसाद, इक़बाल अहमद, मुशीर अहमद, इरफ़ान अहमद, अफ़ज़ाल अहमद, एजाज अहमद उर्फ राजू, अर्जुन, हाजी अब्दुल क़य्यूम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

