गौ-रक्षा के महत्व को दर्शाता है गौष्टमी -डॉ.एस. एम. वेदी
1 min read
जगत हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में गौष्टमी का पर्व श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाया गया
अयोध्या। शनिवार को जगत हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर गौष्टमी का पर्व श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाया गया। चिकित्सक दम्पति ने प्रातः काल में वेदाचार्य की मौजदगी में गौ- माता का विधिवत पूजन अर्चन और उनका विशेष श्रृंगार किया।
शहर के प्रतिष्ठित ऑर्थोपेडिक सर्जन डा.एस.एम. द्विवेदी व उनकी पत्नी सिम्मी द्विवेदी ने गौ सेवा का संकल्प लिया हैं। चिकित्सक दम्पति प्रतिदिन अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से समय निकालकर गौ सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि गौ सेवा से सनातन धर्म मजबूत होता है। गौष्टमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान कृष्ण के बचपन की याद में मनाया जाता है। यह त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। गौष्टमी भगवान कृष्ण के गोपी सेवा की याद में मनाया जाता है, जब वे गोकुल में गोपियों के साथ खेलते थे और उनकी सेवा करते थे। गौष्टमी गौ-रक्षा के महत्व को भी दर्शाता है, क्योंकि भगवान कृष्ण गौ-पालन के लिए जाने जाते थे।गौष्टमी प्रेम और भक्ति का प्रतीक है, क्योंकि भगवान कृष्ण और गोपियों के बीच का प्रेम और भक्ति का संबंध इस त्योहार का मुख्य आकर्षण है। गौष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है, जिसमें उन्हें फूल, फल और अन्य पूजा सामग्री चढ़ाई जाती है।
इस अवसर पर जगत हॉस्पिटल की निदेशक सिम्मी द्विवेदी, इंजीनियर श्रेयांशु द्विवेदी, डा.दिब्यांशु द्विवेदी, डा.पुनीत मिश्रा, डा. रजनी कांत पाण्डेय,डा. आशुतोष सिकंदर,अनंत राम, धर्मेन्द्र तिवारी, भवानी प्रसाद पाठक, आलोक त्रिपाठी, विपुल कुमार, बजरंगी चौरसिया, राम सुरेश वर्मा, राजेश द्विवेदी, गौरव, अभिषेक यादव, बृज बिहारी शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

