शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन ला रहा है एमआई एकेडमी
विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के गांव तिनहरी माफ़ी बिगरा अव्वल स्थित एमआई एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन ला रहा है। विद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव तिनहरी माफ़ी बिगरा अव्वल स्थित एमआई एकेडमी अपने स्थापना से ही लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन ला रहा है। बेसिक शिक्षा को मज़बूत बनाने और बच्चों को कम्पटेटिव माइंड बनाने के लिए प्रबंधक प्रवेश कुमार वरुण लगातार प्रेरित करते रहते हैं यही कारण है कि नवोदय और विद्या ज्ञान में 64 बच्चों का चयन हो चुका है।
प्रबंधक प्रवेश कुमार वरुण ने एक विशेष बातचीत में कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, कुछ कर गुजरने की लालसा पैदा करने के लिए समय समय पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मेरा मकसद सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र में शिक्षा का स्तर को ऊपर उठाकर समाज की मुख्य धारा में लाना है। ताकि बच्चों का भविष्य संवर सके।
इस दौरान डायरेक्टर राजकुमार वरुण, प्रबंधक प्रवेश कुमार वरुण, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार यादव, वासुदेव गौतम, राम ललित, नितेश वरुण, मिलिंदी भारती, महिमा प्रताप वरुण, नसीमन्निशा, साक्षी, संजना त्रिपाठी, साधना, नीलम सोनी आदि मौजूद रहे।

