व्यापारियों/ स्वर्ण व्यवसाइयों के साथ प्रभारी निरीक्षक ने की बैठक
संतकबीरनगर। रविवार को दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र क्षेत्र के व्यापारियों/ स्वर्ण व्यवसाइयों की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र क्षेत्र के व्यापारियों/ स्वर्ण व्यवसाइयों की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनज़र समय से खोलें और बन्द करें। यदि किसी तरह सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हो रही है तो इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दें। साथ ही अपने दुकान के अंदर और बाहर अच्छी क्वालिटी का सी सी टी वी कैमरा लगवाएं।
इस मौके पर गणेश चंद्र वर्मा, ज़ाफ़र अली, मुनीरुल हसन चौधरी, इक़बाल अहमद, सुनील वर्मा, भरत वर्मा, अनीस वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

