नेट और नेस परीक्षा की तैयारी के दिए निर्देश
प्रधानाध्यापक की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
ब्लॉक के समस्त विद्यालय को बनाएं निपुण,आशीष कुमार सिंह
सेमरियावां।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर माह की मासिक समीक्षा बैठक शनिवार के दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावां में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में ब्लॉक के सभी प्राथमिक,उच्च प्राथमिक एवं सांविलयन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
माह नवंबर और दिसंबर में होने वाली नेट और नेस परीक्षा की तैयारी के संबंध में शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर तैयारी हेतु निर्देश दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने सामुदायिक सहभागिता,गुणवत्तायुक शिक्षा,निर्माण कार्य,प्री प्राइमरी, ई एम आई एस ,वित्तीय उपभोग,मध्याह्न भोजन एवं विभिन्न आनलाइन सूचना से जुड़ी 40 बिंदुओं की गहन समीक्षा की। यू डायस,डीबीटी,पुस्तक वितरण सहित स्कूल में आधारभूत सुविधाओं,नामांकन में वृद्धि, विद्यालय में बच्चों की
उपस्थिति,समेकित शिक्षा,डीसीएफ,वृक्षारोपण,दस्तक संचारी रोग के रोकथाम,बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता,नियमित प्रार्थना सभा,समय से सभी की उपस्थित आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई।स्कूल में पानी,विद्युत,शौचालय,विद्यालय मरम्मत पेंटिंग कार्य दुरुस्त करने ,विभागीय सूचनाओं को प्रेरणा पोर्टल पर समय से इंट्री अवश्य करें।विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु सेवित बस्ती में डोर टू डोर अभिभावक छात्र से संपर्क करें।विद्यालय में लगाए गए पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं रखरखाव पर ध्यान दें।मीना मंच एवं ईको क्लब के छात्रों को जिम्मेदारी सौंपे।विद्यालय में भेजे गए कंपोजिट ग्रांट का उपभोग कर आनलाइन पंजिका के साथ बच्चों की उपस्थिति एमडीएम रजिस्टर अपडेट अपडेट करें।
बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली, मो आजम,मो शोएब अख्तर, विनोद यादव,अजीत सिंह,अब्दुर्रहीम,बैरागी,शैलेंद्र कुमार वरुण, राम निवास,सर्वेश प्रताप सिंह,मो इरफान खान,आफाक अहमद,सच्चिदानंद त्रिपाठी ,हिमांशु पांडेय,खुर्शीद अहमद,राम निहोर,धर्मराज,शैलेंद्र वरुण, भरत कुमार,मुख्तार आलम सिद्दीकी,रजिया खातून,उर्मिला सिंह,कविता तिवारी,कमाल अहमद,, फूल चंद,अब्दुर्रहमान आदि मौजूद रहे।

