बेलहर ब्लॉक का इकलौता ग्राम पंचायत कर्मा खुर्द जहां हर 15 अगस्त को होता है ग्राम प्रधान के द्वार दिव्यांगों को अंग वस्त्र का दान
संतकबीरनगर। वृहस्पतिवार को 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेलहर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया के प्रार्थमिक विधायल पर ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार यादव द्वार झण्डा फहराया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि
15 अगस्त 1947 का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास हैं।यह वही दिन हैं जब अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजादी मिली थी। और इसी आजदी के जश्न को हर साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के रूप में हम सभी भारतीय धूम धाम से मनाते हैं और आजादी पाने के लिए अपनी जान गवाने वाले वीर सैनिकों को याद करते हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 40 दिव्यंगों में वस्त्र वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिव्यंगों में अंग वस्त्र मेरे द्वारा दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी जन प्रतिनिधियों को गरीबो व दिव्यंगों में अंग वस्त्र भेंट करना चाहिए।उन्होंने कहा कि गरीबो,मजलूमों व बेसहारों की मदद करना पुनीत कार्य हैं।इस दौरान प्रिंसपल प्रमोद कुमार,मंजू देवी,कमल कुमार,अंकित कुमार, शोभनाथ,प्रमोद कुमार,अजय कुमार,रवि कुमार, गुलाम रब, विषनाथ,रामसारूप यदि लोग अधिक संख्या में मौजूद रहे।

