मंगलवार को विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के हज़रते फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज सालेहपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
1 min read
विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के हज़रते फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज सालेहपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लिनिकल साइकालजिस्ट संयुक्त जिला चिकित्सालय डाक्टर तन्वंगी मणि शुक्ला ने कहा कि सामान्य स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक विकास में मानसिक स्वास्थ्य ज्ञान सुनिश्चित करना। मानसिक स्वास्थ्य देखभाल में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना। समुदाय को स्थायी बुनियादी मानसिक सेवाएं प्रदान करना और इन सेवाओं को अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एकीकृत करना। रोगियों की शीघ्र पहचान एवं उपचार करना।
उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एक सकारात्मक अवधारणा है जो व्यक्तिगत और सामाजिक संसाधनों के साथ-साथ शारीरिक क्षमताओं पर भी जोर देती है। ये आंतरिक और बाहरी संसाधन हैं – अपने आप को उन तरीकों से विकसित करें, और रिश्तों का एक नेटवर्क बनाएं, जो आपके और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि कई अलग-अलग मानसिक बीमारियाँ हैं, जिनमें अवसाद , सिज़ोफ्रेनिया , ध्यान घाटे की सक्रियता विकार (ADHD), ऑटिज़्म और जुनूनी-बाध्यकारी विकार शामिल हैं। प्रत्येक बीमारी व्यक्ति के विचारों, भावनाओं और/या व्यवहारों को अलग-अलग तरीकों से बदल देती है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के विचारों, मनोदशा या व्यवहार में भारी बदलाव इस बात का संकेत हो सकता है कि उसे मानसिक बीमारी है। बदलाव अचानक हो सकते हैं या लंबे समय में धीरे-धीरे आ सकते हैं। एक व्यक्ति जो आमतौर पर जीवन के साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठा लेता है , उसे अपनी सामान्य गतिविधियाँ करने में परेशानी होने लगती है।
प्रबंधक सय्यद मुहम्मद निज़ाम अशरफ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए ताकि समाज में जागरूकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार आनंद साइकेट्रिक सोसल वर्कर संयुक्त जिला चिकित्सालय, सतीश गौंड साइकेट्रिक नर्स संयुक्त जिला चिकित्सालय,हसन जैद इंर्टन एम ए साइकालजिस्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक सैय्यद निजाम अशरफ ने किया। प्रधानाचार्य मनोज यादव वरिष्ठ प्रध्यापक अनिल कुमार सतीश कुमार सर्वेश कुमार जिकरा शमशुन्निशा उम्मुल हेरा फातिमा समेत समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ मौजूद रहे।

