युवा पुलिस व न्यायपालिका की भूमिका समझे -एडीजे
ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता सेमीनार
सेमरियावां। वुधवार को ए. एच. एग्री. इंटर कालेज दुधारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अंजय श्रीवास्तव व संचालन कमर आलम ने किया। कार्यक्रम में सैकडो छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि युवा पुलिस व न्यायपालिका की भूमिका समझे औऱ जरुरत पड़ने पर उसका सहयोग ले। कानून की जानकारी बच्चों के लिए बहुत जरुरी है। लिंग व घरेलू हिंसा के प्रावधानों की जानकारी सभी को होना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से न्याय की पहुंच बढ़ती है, गरीबों और वंचितों को सहायता मिलती है। समाज में न्याय और शांति की स्थापना होती है।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने व्यवस्था के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में कोई व्यक्ति न्याय से वंचित न हो, इसलिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। सेमीनार दहेज़ उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, लेंगिक अपराध की जानकारी दी गई।

दुधारा थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने कहा कि पुलिस का थाना 24 घंटे खुला रहता है। कोई भी मदद लेने के लिए कभी भी संपर्क कर सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त कर उनका स्वागत किया औऱ कहा कि बेटियों को आत्म सम्मान की रक्षा के अपने अधिकारों की जानकारी होना बहुत जरुरी है। आज के सेमिनार के माध्यम से हमें विधिक सेवा के महत्व को समझने और समाज में इसका प्रभाव देखने का अवसर मिला है। आइए हम विधिक सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और समाज में न्याय और शांति की स्थापना में योगदान दें।
इस दौरान प्रधानाचार्य मुनीर आलम, संजय द्विवेदी, अधिवक्ता ज़हीर अहमद, इस्तियाक अहमद, मोहम्मद यूनुस, फसीउद्दीन, मो.शाहिद, ओबेदुल्लाह, अब्दुल सलाम, जुबैर अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, मो.परवेज, ओजैर अहमद, जुनैद अहमद, नसीम अहमद, रफी अहमद, महेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, हरिशंकर चौधरी समेत विद्यालय के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

