परिषदीय विद्यालयों में मनाई गई महत्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती
1 min read
प्रभात फेरी , झंडारोहण के बाद बच्चों ने लिया स्वच्छता के प्रति सजग रहने का शपथ
सेमरियवां ।ब्लॉक के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक और कंपो जिट विद्यालयों में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।बच्चों ने सुबह प्रभातफेरी और झंडारोहण के बाद सामूहिक रूप से सवच्छता के प्रति सजग रहने का शपथ भी लिया।विद्यालयों विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
सेमरियावां ब्लॉक के न्याय पंचायतों में स्थित 79 प्राथमिक,21 जुनियर और 42 कंपोजीट विद्यालय में महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती मनाई गई।इस अवसर पर शिक्षकों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके संघर्ष ,योगदान के बारे में बताया गया।
क्षेत्र के सेमरियावां, बाघनगर ,उशरा शहीद, कानपारा,दुधारा,परसा सेख, तिल्जा ,बजहरा, पैलि,उमीला बूधा और सालेहपुर में जयंती धूमधाम से मनाई गई।बच्चों में मिष्ठान वितरण भी किया गया।इस अवसर पर जफीर अली ,अब्दुर्रहीम,मनोज कुमार अनिल,फूल चंद,बैरागी,शमीम अहमद,असरारुल हक,राम निहोर,शमा अजीज,अब्दुर्रहमान,मो आजम,मो शोएब अख्तर ,मुबारक हुसैन, नुजहत बतूल,सरवरी खातून,खुर्शीद जहां,किरण चौधरी,महेंद्र प्रजापति,सुरजन गोंड आदि ने झंडारोहण कर कार्यक्रम में भाग लिया।
*स्वच्छता के प्रति सजग रहने का छात्र छात्राओं ने लिया शपथ*
परिषदीय स्कूलों में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को नोडल शिक्षक जफीर अली ने सवच्छत के प्रति सजग रहने हेतु शपथ दिलाई।
मैं शपथ लेता हूं कि, मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा आरै उसके लिये समय दूँगा।
हर वर्ष 100 घंटे यानी कि हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा।
मैं न गन्दगी करूँगा और न ही किसी को करने दूँगा।
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे विद्यालय से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से और मेरे कार्यस्थल से इस
अभियान की शुरूआत करूँगा और साथ ही साथ स्वच्छता की निरन्तरता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा।

मैं गाँव-गाँव और गली-गली स्वच्छता पखवाड़े का प्रचार करूँगा।
मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, उसे अन्य 100 व्यक्तियों को भी शपथ दिलाऊँगा।
वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें, इसके लिये प्रयास करूँगा।
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा यह एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने
में एक मील का पत्थर साबित होगा।

