परवेज अहमद को मिला उर्दू विषय में गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह किया गया सम्मानित
क्षेत्रिय जनों ने दी मुबारकबाद
एआरसी डिग्री कालेज मूंडाडीहा बेग के एम ए अंतिम वर्ष के मेधावी छात्र छात्र परवेज अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी महुआरी को सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर की तरफ से मंगलवार के आठवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है।परवेज अहमद ने 1900 अंक में से 1474 अंक प्राप्त किए हैं।
डिग्री कालेज के प्रबंधक शमशेर अहमद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की परवेज अहमद ने बस्ती मंडल में जिला व तप्पा उजियार का नाम रोशन किया है।ये क्षेत्र के बहुत बड़ी उपलब्धि है।
क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मो अहमद, मुजीबुल्लाह प्रिंसिपल एनआईसी,जफीर अली करखी,बदरे आलम,मुनीर आलम प्रिंसिपल,फैजान अहमद,जमाल अहमद प्रिंसिपल, फुजेल अहमद नदवी,कमरे आलम सिद्दीकी ,मो आजम,अब्दुर्रहीम,मकसूद अहमद नदवी,एजाज मुनीर,मुनव्वर खान,मो अदनान,मसरूर खान,हाजी शफीक अहमद,फिरोज अहमद नदवी ने परवेज अहमद की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

