राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं- मौलाना सय्यद मुहम्मद निज़ाम अशरफ
1 min read
हज़रते फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुए विविध कार्यक्रम
संतकबीरनगर। विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के गांव सालेहपुर स्थित हज़रते फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुद्धवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के हज़रते फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज सालेहपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर प्रबंधक मौलाना सय्यद मुहम्मद निज़ाम अशरफ ने कहा कि महात्मा गांधी शान्ति के दूत थे। सत्य, अहिंसा, बंधुत्व के उच्च आदर्शों के साथ समाज की सेवा की। वह समाज में भाईचारे और देश में प्यार व मोहब्बत का माहौल चाहते थे उनके विचार आज भी उतने ही कीमती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी जीवनी पढ़ने और उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की अपील की।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान भाषण निबंध प्रतियोगिता, कबड्डी, मैराथन रेस, खो-खो प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज यादव, सय्यद ज़की अशरफ, सय्यद सबी अहमद, सतीश कुमार, निकहत जहां, विजय कुमार, दुर्गेश कुमार, अनिल कुमार, आकांक्षा, जिकरा, शम्सुन्निशां, नाहेदा फातिमा, रोकैय्या खातून, सोमैय्या खातून, उम्मुल हेरा, नूरी फातिमा, नाजरीन, शिफा फातिमा, आफिया खातून, वजीहा खातून, नाहिद फातिमा आदि मौजूद रहे। संचालन एलसी पाण्डेय ने किया।
इन बच्चों को किया गया पुरस्कृत
निबंध में शिवांगी अग्रहरि, दिव्यांशी राज, रीमा, भाषण में फलक फातिमा, नबीला, अदीबा, महज़बी, गीता, वंदना कबड्डी में कक्षा-12 ए टीम विजेता और जूनियर वर्ग में कक्षा-6 विजेता, खो-खो में कक्षा-6, दौड़ में गीता, राधिका, बुशरा और नाजिया

