दुधारा से जातेडीहा दुबौलिया भरवलिया बूधन संपर्क मार्ग बदहाल, जिम्मेदार मौन
1 min read
संतकबीरनगर। विकास खंड सेमरियावां के जातेडीहा, दुबौलिया, भरवलिया बूधन को दुधारा थाना मुख्यालय व बीएमसीटी बस्ती- मेंहदावल मार्ग से जोड़ने वाला दुधारा से भरवलिया बूधन संपर्क मार्ग पूरी तरह बदहाली का दंश झेल रहा है। जानकारी व मांग के बाद भी सम्बंधित ज़िम्मेदार अनजान बने हुए हैं।
सेमरियावां ब्लाक गांव जातेडीहा, दुबौलिया, भरवलिया बूधन को दुधारा थाना मुख्यालय व बीएमसीटी बस्ती- मेंहदावल मार्ग से जोड़ने वाला दुधारा से भरवलिया बूधन संपर्क मार्ग अपने बदहाली पर आँसू बहा रहा है। दशकों पूर्व लाखों की लागत से शासन द्वारा इस संपर्क मार्ग का निर्माण कराया गया था। इससे लोगों में आस जगी थी कि अब आने जाने की दुश्वारियों से निजात मिलेगी लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के कारण सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे बन गये हैं। जिससे आये दिन लोग चोटहिल होते रहते हैं। शासन की गड्ढा मुक्त योजना भी इस सड़क की तस्वीर नहीं बदल सकी। दशकों से व्याप्त इस समस्या का वर्तमान में कोई पुरसानेहाल कोई नहीं है।
ग्रामीण प्रधान नसीमुद्दीन, महबूब आलम नदवी, अज़मत अली, अब्दुल रईस, मुहम्मद फरीद, तौफ़ीक़ अहमद, अब्दुल मोतल्लिब, राम नयन, जगन्नाथ, मुनीर अहमद, शमीम अहमद, भोला यादव, झब्बर, महेन्द्र, नज़ीर अहमद, तारकेश, अवधराज आदि ने शासन-प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किये हैं।

