मो अरसलान मो फैजान ने किया दो साल में कुरान शरीफ याद
कार्यक्रम आयोजित कर किया गया सम्मानित
सेमरियावां।
मदरसा तलीमुल कुरान सेमरियावां के दो छात्र मो अरसलान और मो फैजान ने मात्र दो साल में पवित्र धर्म ग्रंथ कुरान शरीफ को याद कर घर परिवार का सम्मान बढ़ाया है।उन्हें सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई।
बुधवार के दिन मदरसे में एक सादा समारोह आयोजित किया।कार्यक्रम मो हुमाम के कलाम पाक और वहीदूल हक के नात शरीफ से शुरू हुआ। मुंडाडीहा खुर्द निवासी मो अरसलान पुत्र स्व इसरार अहमद उम्र 13 साल और हटवा निवासी मो फैजान पुत्र जुनेद अहमद उम्र 13 साल कम उम्र में ही मात्र दो साल में कारी हाफिज अजमतुल्लाह की निगरानी में कुरान शरीफ याद कर मुकम्मल किया।जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।मौजूद सभी उस्ताद और अभिभावकों ने दुआएं देकर सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर मदरसे के प्राचार्य मौलाना मो मुनीर नदवी ने कहा की कुरान शरीफ को याद करना एक चमत्कार है।बच्चों ने दो साल की निरंतर रात दिन की कड़ी मेहनत मुशक्कत से यह उपलब्धि हासिल की है।
घर परिवार के सदस्य बड़े खुश नसीब हैं।हाफिज कुरान समाज के लिए नमूना हैं।उन्होंने कहा की माल दौलत की हिर्स लालच कभी नही करनी चाहिए। हमें समाज को नई दिशा देने,अच्छे समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।अल्लाह इसका सवाब देगा,ये पुण्य के कार्य हैं।
इस प्रोग्राम में जफीर अली करखी,मौलाना गुफरान अहमद नदवी,मौलाना महमूद अहमद कासमी,मुफ्ती मो आसिम,मौलाना जकी अहमद नदवी,मौलाना मो अरशद कासमी,हाफिज अजमतुल्लाह,हाफिज वलीउद्दीन, हाफिज अलाउद्दीन,हाफिज वसीम अख्तर,हाफिज मो रिजवान नदवी,सलमान जहीर,उस्मान जहीर,मो अहमद,हाफिज हिफजुर्रहमान,मास्टर मो इरफान आदि मौजूद रहे।दोनो छात्रों को प्रोत्सातित कर सम्मानित किया।
*25 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम*
मदरसा तलीमुल कुरान सेमरियावां के उस्ताद मौलाना गुफरान अहमद ने बताया की 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मदरसे से उत्तीर्ण हाफिज कुरान छात्रों की दस्तारबंदी का प्रोग्राम आयोजित किया गया है।जिसमें यहां के हाफिज कुरान छात्र और पुरातन छात्र भाग लेंगे।इसकी तैयारी की जा रही है।

